कांग्रेसी कार्यकर्ताओं व टीम चिंरजीव राव ने रेवाडी विधानसभा के दर्जनों गांवों व दर्जनों कालोनियों में मास्ट व सेनिटाइजर प्रदान किए। टीम चिरंजीव राव कोरोना काल में जरूरतमंदो की हर संभव मदद कर रही है। टीम के सदस्यों दीनदयाल यादव, नरेश शर्मा, रवि शर्मा, रामेहर यादव, विकास यादव, शुभम गुप्ता, हरिंद्र तंवर इत्यादि ने मास्क व सेनिटाइजर वितरित करते हुए कहा कि पूर्व मंत्री कैप्टेन अजय सिंह यादव व रेवाडी विधायक चिरंजीव राव के निर्देशानुसार हम कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के केस बढना चिंता का विषय है। इस महामारी से लडने के लिए मास्क व सेनेटाईजर से बढिया और कोई सुरक्षा का साधन नही है। इसलिए समय-समय पर हाथ सेनेटाईजर से धोएं व हमेशा मास्क पहनकर ही घर से निकलें। उन्होंने कहा कि लोगों को यह तो पता है कि कोरोना से बचने के लिए चेहरा ढकना आवश्यक है लेकिन उनके पास मास्क नही हैं। इसलिए हमने निर्णय लिया है कि जरूरतमंदों को मास्क व सेनेटाईजर वितरित करेंगें। इसी कड़ी में हम काफी दिनों से विभिन्न गांवों व विभिन्न कालोनियों में रोजाना मास्क व सेनिटाइजर वितरित कर रहे हैं आगे भी इसी तरह से करेंगें। टीम चिरंजीव राव ने कहा कि मौजूदा सरकार को कोरोना के साथ-साथ अन्य जो मुद्दे हैं उनको भूलना नही चाहिए। आज के समय में बेराजगारी, किसानों की दयनीय स्थिति व मंहगाई सातवें आसमान पर है। बेरोजगारी से लोगों का जीना मुशिकल हो गया है। इसलिए सरकार को इन सभी मुद्दों का भी हल निकालना चाहिए।