गांव ततारपुर इस्तमुरार स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय कानूनी साक्षरता प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्राचार्य धर्मबीर और समस्त स्टॉफ की ओर से सम्मानित किया गया। टीम इंचार्ज अजीत सिंह, राजकुमार और श्रीमती सुरक्षा ने बताया कि अब यह टीम मंडल स्तर पर गुरुग्राम में होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेगी। अंग्रेजी प्रवक्ता राजकुमार ने बताया कि जिला स्तर पर स्थान प्राप्त करने से विद्यार्थियों के मनोहर में काफी बढोतरी हुई है तथा मंडल स्तर पर और बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर नीता, अश्विनी, पूनम ने समस्त स्टॉफ की ओर से मंडल स्तर पर भी जीत हासिल करने के लिए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।