कार्यकर्ता नाली, सड़क पर नहीं लव जिहाद पर फोकस करेंः कर्नाटक बीजेपी

कर्नाटक बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद नलिन कुमार कतील ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि वो रोड, नाली की बजाय लव जिहाद पर फोकस करें। कर्नाटक में अगले चार महीनों में चुनाव होने वाले हैं और कतील के इस बयान का मकसद साफ है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के बयान से साफ हो गया कि कर्नाटक में बीजेपी हिन्दू-मुस्लिम के नाम पर चुनाव लड़ना चाहती है, विकास के मुद्दे पर नहीं। कतील ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे मतदाताओं से विकास की चर्चा में सड़कों और नालियों पर चर्चा नहीं करके, यह बताएं कि सिर्फ बीजेपी सरकार ही ‘लव जिहाद’ को रोक सकती है। इसके खिलाफ एक कानून बनाएगी।संवेदनशील मेंगलुरु में बीजेपी ‘बूथ विजय अभियान’ में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कतील ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और उसे ‘आतंकवादियों की पार्टी’ बताया। उन्होंने कहा, अगर (केपीसीसी अध्यक्ष) डीके शिवकुमार मुख्यमंत्री बनते हैं, तो वो आतंकवादियों का दिन होगा। इससे ‘लव जिहाद’ पनपेगा और कांग्रेस के सत्ता में आने पर गोहत्या और धर्मांतरण के खिलाफ कानून वापस ले लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि लोगों को अब ‘नवा कर्नाटक’ या ‘आतंकवाद की भूमि’ के बीच चयन करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: