भाजपा जिला अध्यक्ष हुकमचंद यादव ने कहा कि मंगलवार को किसान आंदोलन के नाम पर उपद्रवियों व असामाजिक तत्वों ने दिल्ली में जिस प्रकार से तोड़फोड़ की ,आम लोगो की रक्षक पुलिस पर हमला किया इसकी हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं । किसानों के रूप में अनेक असामाजिक तत्व दिल्ली में दिल्ली पुलिस पर हमला कर रहे हैं और स्वतंत्र भारत में पहली बार लाल किले पर तिरंगे झंडे के अलावा कोई और झंडा फहराना बड़ा ही अपमानजनक है । यह देश का अपमान है, हमारे झंडे का अपमान है, हर नागरिक का अपमान है । जो किसान नेता थे जिन्होंने कहा था कि हम एक रूट पर चलेंगे वह किसान नेता आज कहां है क्यों उन्होंने रूट बदले क्यों उन्होंने पुलिस पर हमला कराया और अब गायब हो चुके है। जो पुलिस सदैव नागरिक की रक्षा करती है उस पर हमला करना बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है। किसान के नाम पर गुंडागर्दी कर रहे लोगों को इस गणतंत्र दिवस पर इस प्रकार का दुर्भाग्यपूर्ण कार्य करना जिससे देश में अराजकता फैली, भाईचारे की भावना बिगडी हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। सरकार सदैव किसान हितेषी रही है और किसी भी प्रकार की बिल में संशोधन के लिए सरकार सदैव वार्ता के लिए किसानों के साथ रही। लेकिन इस प्रकार से आमजन को नुकसान पहुंचाना और देश की गरिमा को नुकसान पहुंचाना यह कोई किसान नहीं कर सकता।