बावल विधानसभा क्षेत्र से वरिष्ठ इनेलो नेता संपतराम डहनवाल ने कहा कि देश के किसानों के साथ अन्याय हो रहा है और सरकार कुंभकर्णी नींद सोई हुई है। सरकार को अविलंब किसानों की सुध लेकर तीनों कृषि अध्यादेशों को वापस लेना चाहिए। डहनवाल ने कहा कि इनेलो पार्टी किसानों के साथ मजबूती से खड़ी है तथा पूर्व प्रतिपक्ष नेता चौ. अभय सिंह चौटाला ने तो किसानों के समर्थन में विधानसभा से भी त्यागपत्र दे दिया है। इतना ही नहीं पूर्व उपप्रधानमंत्री चौ. देवीलाल भी सदा किसानों की आवाज बनकर खड़े हो जाते थे तथा पूर्व मुख्यमंत्री चौ. ओमप्रकाश चौटाला ने भी सदा किसानों के हित में काम किया।
दूसरी ओर युवा नेता एडवोकेट नीरज डहनवाल ने गांव पाली में अंडरपास निर्माण बनाने की मांग करते हुए कहा कि अंडरपास संघर्ष समिति के बैनर तले दिए जा रहे धरने को इनेलो पार्टी पूरा समर्थन करती है।