रणघोष अपडेट. कुंड.
गांव मनेठी के किसान भी तीन कृषि बिलों के खिलाफ धरने पर बैठे किसानों के लिए ईंधन भेजा। गांव के सरपंच श्योताज सिंह ने बताया कि देश में अन्नदात्ता किसान के लिए सबकुछ कुर्बान है। हमारे देश की पहचान जय जवान जय किसान के तोर पर होती है। हमारे पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के आह्वान जब देश आर्थिक तौर पर संकट से जूझ रहा था। हम अनाज आयात करते थे। उस समय किसानों ने दिन रात करके अनाजों के भंडार भर दिए थे कि उसके बाद हमारे देश ने कभी आयात नहीं किया उलटा अनाजों का निर्यात करने लग गया। आज किसान सड़कों पर हैं। हम सभी का यह कर्तव्य बनता है कि सर्दी के इस मौसम में हम उन्हें यह अहसास कराए कि हर सच्चा भारतीय उनके साथ है। इस मौके पर पवन किराड, नरेंद्र सिंह, बबली कुमार, भारत सिंह समेत अनेक किसान मौजूद थे।