मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि संबंधित तीन काले कानूनों के विरोध में गांव निमोठ के किसानों का एक जत्था शाहजाहपुर खेड़ा बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन को समर्थन देने के लिए पहुंचा। इस जत्थे का नेतृत्व एडवोकेट राजेंद्र सिंह कामरेड, किसान नेता राम कुमार सचिव किसान खेत मजदूर संगठन जिला रेवाड़ी, जगमाल, लाल सिंह पंच, सत्यनारायण पैक्स सदस्य, मास्टर रामचंद्र जी, सत्यनारायण आदि गणमान्य किसानों ने किया। किसान गांव निमोठ से इकट्ठा होकर चले। रास्ते में डहीना, नांगल मूंदी एव रेवाड़ी से बडी संख्या मे किसान शामिल होते चले गए। उन्होंने रेवाड़ी शहर में भी प्रदर्शन किया। खेड़ा बॉर्डर पर सभा स्थल पर जोश के साथ नारे लगाते हुए उन्होंने किसान आंदोलन को अपना पूरा समर्थन दिया। उन्होंने किसान आंदोलनकारियों को आश्वासन दिया कि क्षेत्र का किसान हर तरह से उनके आंदोलन के साथ है।