किसानों पर अत्याचार सहन नही करेंगे,काले कृषि कानून निरस्त करे सरकार
57 दिन से आंदोलन पर बैठे किसानों के समर्थन में सैकड़ों ट्रक्टरों के साथ इनेलो नेता चौधरी अभय चौटाला ने अपनी यात्रा को जारी रखा। ट्रैक्टर यात्रा की शुरुआत महेंद्रगढ़ जिले से हुई । यात्रा का विभिन्न गांवों में जोश के साथ स्वागत किया गया। उसके बाद रेवाड़ी जिले की सीमा में डहीना पहुंचे जहाँ पर जिला प्रधान डॉ राजपाल यादव ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ उनका स्वागत किया। चौ अभय चौटाला ने कहा कि लाखों की संख्या में किसान इन कृषि कानूनों के विरोध में धरने पर बैठे हैं ओर सरकार द्वारा इन काले कानून को फायदेमंद बताना हास्यस्पद नजर आ रहा है। रेवाड़ी पहुंचकर चौ अभय चौटाला ने अमर शहीद राव तुलाराम की प्रतिमा व डॉ बी आर आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। पत्रकारो से रूबरू होते हुए अभय चौटाला ने कहा कि नरेंद्र मोदी को किसानों की मांगों को स्वीकार करते हुए इन कानूनों को निरस्त करना चाहिए व सार्वजनिक रूप से किसानों से माफी मांगनी चाहिए। चौटाला ने कहा कि वो पूरे हरियाणा में गांव गांव घूम कर लोगो से किसान आंदोलन के लिये जनसमर्थन मांग रहे और जनता में जोश है। किसानों का हर प्रकार से सहयोग कर रहे है। सरकार इस जनसमर्थन से बौखला गयी है और किसानों तरह तरह से परेशान करने का काम कर रही है लेकिन हम किसानों के साथ 26 जनवरी को हर हाल में शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली जाएंगे। इस अवसर पर पूर्व विधायक ओमप्रकाश गौरा, पूर्व विधायक रणबीर मंदौला,महेन्द्रगढ़ जिला प्रधान सुरेंद्र कौशिक, भिवानी जिला प्रधान रवि महमिया, इनेलो प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट रजवन्त डहीनवाल, बावल हलका प्रधान रामकिशन छिल्लर, जिला उपाध्यक्ष धर्मबीर गामड़ीया, वरिष्ठ नेता संपत राम ढहनवाल,शहरी प्रधान वरुण गांधी ,युवा प्रधान सरजीत महलावत,महिला प्रधान कमला शर्मा, किसान सेल संयोजक सुमेर सिंह बनीपुर, एससी सेल संयोजक जगदीश प्रसाद डहीनवाल, किसान सेल प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद शर्मा बावल, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष जितेन्द्र देशवाल डोहकी, रामकुमार धनखड़, सुरेंद्र ढकिया,भूप सिंह भाकली, रेवाड़ी युवा प्रधान जस्सूराव मीरपुर,संजय पहलवान युवा प्रधान कोसली,बावल युवा प्रधान नीरज डहनवाल, जसवन्त शाहपुर,गंगादीन गुर्जर,श्योदान सैनी, गोकल कारोली,रामफल कर्मचारी सेल संयोजक बी डी यादव,मीरसिंह पूर्व सरपंच , राजेश शर्मा बिठवाना,सुरेंद्र मोरिया, लीगल सेल प्रदेश अध्यक्ष जसबीर ढिल्लो,श्रमिक प्रकोष्ठ संयोजक बलवान सिंह,सतबीर सिंह बडेसरा,राव होशियार सिंह बिर सिंह गहली, सतबीर सिंह उनहानी, मुकेश कुमार, नवनीत ढिल्लो, भिवानी पूर्व जिला प्रधान सुनील लाम्बा ,राजसिंह गागड़वास, ओमप्रकाश प्रधान,बनवारी लाल,मनोहर लाल, कैलाश सैनी,गौरव सैनी, सतीश मीरपुर, आशु बोहरा, बंटी दुआ, मनोज सोनी,विनोद मीरपुर, सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।