भारतीय किसान यूनियन चढूनी की मासिक मीटिंग किसान भवन रेवाड़ी में हुई। इसमें भारतीय किसान यूनियन का विस्तार किया गया व किसानों के मुद्दों पर व्यापक रूप से चर्चा हुई । मंजू योगी को जिला स्तरीय टीम में स्थान दिया गया। जिला प्रधान समे सिंह ने बताया की किसानों का भावांतर भरपाई योजना के पैसे अब तक उनके खाते में नहीं डाले हैं । सरसों व गेहूं का 2022 का फसल बीमा योजना के तहत मिलने वाला मुआवजा व 2020-2021-2022 के बाजरे व कपास का बीमा अब तक किसानों को नहीं मिला है। प्रशासन से बार-बार मीटिंग की गई है व कई बार इस बाबत ज्ञापन भी सौंपा गया है । प्रधान ने बताया कि या तो प्रशासन 5 फरवरी तक यह सारे पैसे किसानों के खाते में डाल दे नहीं तो जब किसानों के खाते में पैसे नहीं तो कृषि कार्यालय में कृषि अधिकारियों का भी कोई काम नहीं है । अगर पैसे किसानों के खाते में नहीं आए तो हम 5 फरवरी के बाद कृषि कार्यालय को ताला लगा देंगे । इस मौके पर समय सिंह दहिया , सवाचंद उप प्रधान , जगदीश चेयरमैन, जिला युवा प्रधान राकेश ढोकिया , रेवाड़ी हल्का प्रधान चुन्नीलाल व बावल हल्का प्रधान लोकेश कुमार , मुन्नी बुढपुर , अशोक नंबरदार,वेद हवलदार, चांद सूबेदार आदि मौजूद रहे