क्रांतिकारी चौक पर धरना देकर किया रोष प्रदर्शन
रणघोष अपडेट. बाढड़ा
किसान संगठनों के आह्वान पर भारत बंद मंगलवार कस्बे में पूरी तरह सफल रहा। दवाई की एक आध दुकान को छोड़कर सभी ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। किसानों के साथ स्थानीय व्यापारियों और छोटे दुकानदारों ने क्रांतिकारी चौक पर धरना देकर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। बाढड़ा में लंबे समय के बाद पहली बार इतने बड़े स्तर पर बंद देखने को मिला है। जिसमें सभी दुकानें बंद रही। आज सुबह 10 बजे से ही किसान चौक पर आने शुरू हो गए थे। उनको दुकानदारों का भी सहयोग मिला और सबने एक सुर में केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाए। धरने पर जिला पार्षद अनिल बाढड़ा ने अपने पद से इस्तीफा देकर किसान आंदोलन में साथ देने का ऐलान किया। सीटू के जिला सह संयोजक सुमेर सिंह धारणी , मिडडे मिल की जिला प्रधान बबली मोद किसानों के धरने को समर्थन देते हुए कहा कि इस संघर्ष में किसान मजदूर एक साथ हैं और जहां भी जरूरत पड़ेगी वो उनके साथ कंधा से कंधा मिलाकर लड़ाई लड़ेंगे। इस मौके पर किसान संगठनों से मीर सिंह जेवली, हरपाल भांडवा, नसीब मोद, रामकिशन फौजी, राजू मान, अमन डालावास, सत्यवान शास्त्री, विजय खोरड़ा, महेंद्र गोपी, जिला पार्षद अनिल बाढड़ा, रविंद्र गोपी, प्रदीप बाढड़ा, संदीप सांगवान मुकेश जेवली, संत श्यामकलां, सुनील बिंद्राबन, सेठ निरंजन, पूर्व सरपंच ढिल्लू, सुधीर चांदवास, रामावतार, मामन जांगड़ा, विजय बेरला, शीशराम जगरामबास, रामपाल धारणी, कमल सिंह ,प्रेम जीतपुरा, रणधीर बारवास, रामोतार लाड, अशोक हंसावास, सत्यवान बलोदा समेत किसान दुकानदार मौजूद थे।