तीन बिलों के खिलाफ देशभर में फैल रहा किसान आंदोलन अब चारों तरफ फैलने लगा है। भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान समे सिंह एवं उपप्रधान कुलदीप सिंह बुढपुर ने कहा कि 14 दिसंबर को काफी संख्या में किसान दिल्ली की तरफ कूच करेंगे। इसके लिए किसान संगठनों ने अपनी रणनीति बना ली है। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब घर घर से इस आंदोलन में भागेदारी नजर आएगी। उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी हदों को पार कर ले वह किसान को ना झुका सकती है और ना ही दबा सकती है। वह भूल गई कि यह देश जय जवान जय किसान की वजह से पूरे विश्व में पहचान रखता है। पहले भाजपा ने हिंदू- मुसलमान को आमने सामने खड़ा करने का प्रयास किया अब वह जवान और किसान को सड़क पर आमने सामने खड़ा कर रही है। देश की जनता उन्हें हरगिज माफ नहीं करेगी। यह आंदोलन अपने मकसद को पूरा करके मजबूत लोकतंत्र का एक ओर नया इतिहास रचने जा रहा है।