शाहजहांपुर बॉर्डर से किसान संबंधित संघर्ष समिति रेवाड़ी की ओर से किसान आंदोलन में सक्रिय कामरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट ने रेवाड़ी के किसान मजदूरों समेत तमाम बुद्धिजीवियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं से अपील की है केंद्र सरकार के तीन काले कानूनों के खिलाफ शाहजहांपुर बॉर्डर पर चल रहे हैं शांतिपूर्ण धरने को अपना समर्थन दें। कामरेड सिंह ने कहा यह आंदोलन केवल किसानों का आंदोलन नहीं यह तमाम देश के उन नागरिकों आंदोलन है जो कॉर्पोरेट हाउसेस से इस देश और इस देश की जनता को बचाना चाहते हैं। क्योंकि केंद्र की सरकार अदानी अंबानी के लिए किसानों की खेती पर कब्जा करवाने के लिए आमदा है। आवश्यक वस्तु अधिनियम मैं संशोधन करके जरूरत की 6 चीजों को असीमित इकट्ठा करने का अधिकार पूंजी पतियों को दे रही है और इस कानून के आने से पहले ही अदानी जैसे पूंजीपति हरियाणा प्रदेश में अपने गोदाम बना चुके हैं। सरकारी कहती है यह कानून देश के किसानों के हित में है हम सरकार से जानना चाहते हैं जब देश का किसान इस कानून को अपने हित में नहीं मानता तो फिर सरकार किसानों के ऊपर इसको जबरन क्यों थक रही है। अगर किसानों की खेती बाड़ी कॉर्पोरेट ग्रामों के हाथों में चली जाएगी तो इस देश की जनता को भयंकर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। इसलिए राजनीति से ऊपर उठकर किसान के हित में एकजुट होकर अपनी आवाज को बुलंद करें और शाहजहांपुर बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन में अपने सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें