कुंड आईटीआई में धूमधाम से मनाया गया महिला दिवस

रंगारंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन


कस्बा कुंड मनेठी स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंचायत समिति चेयरपर्सन अर्चना यादव, नायाब तहसीलदार निशा तंवर व खोल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पवन कुमार थे, जबकि विशिष्ट अतिथि कुंड चौकी प्रभारी राजेश कुमार व महिला एएसआई अर्चना यादव थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य रविंद्र यादव ने की।कार्यक्रम में आईटीआई की छात्राओं ने देशभक्ति व हरियाणवी संस्कृति पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में समाज में उल्लेखनीय योगदान देने पर नायाब तहसीलदार निशा तंवर, चेयरपर्सन अर्चना यादव, महिला एएसआई अर्चना यादव, आत्मा शर्मा, संतोष यादव, कविता यादव, मन्नु यादव, सरिता, सविता, निर्मला, शिश्मा व प्रियंका आदि महिलाओं को सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में चेयरमैन अर्चना यादव ने कहा कि आज महिला किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं है। अब तो सेना में भी भर्ती होकर महिलाएं बार्डर पर तैनात हैं। उन्होंने कहा कि जहां नारी की पूजा होती है, वहां देवता निवास करते हैं। नायाब तहसीलदार निशा तंवर ने कहा कि इस देश को आजाद कराने में भी महिलाओं ने अग्रणीय भूमिका निभाई तथा सुनीता विलियम्स, कल्पना चावला, पीटी ऊषा, गीता फौगाट, सानिया मिर्जा आदि महिलाओं ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धूम मचाई व देश का सम्मान बढ़ाया।कार्यक्रम में महिलाओं के अलावा थाना प्रभारी पवन कुमार, शिक्षाविद मा. लक्ष्मण सिंह अहरोद व एडवोकेट संदीप यादव मनेठी को भी सम्मानित किया गया। प्राचार्य रविंद्र यादव ने आए हुए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सुपरिडेंट विनोद कुमार, वर्ग अनुदेशक दिनेश कुमार, संजय कुमार, बिक्रम सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *