साइंस दिवस के अवसर पर इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी मीरपुर में आयोजित वर्कशाप में गांव कुंड निवासी हिमांशु सोनी पुत्र सुनील कुमार सोनी ने कैमिस्ट्री विभाग की तरफ से भाग लिया। हिमांशु ने महान वैज्ञानिक सीवी रमन की जीवन यात्रा पर स्लाइड शो के माध्यम से अपने इवेंट को पेश किया जिसकी सभी ने जमकर सराहना की। आईजीयू के वाइस चांसलर डॉ. एसके गक्खड़ ने हिमांशु को शुभकामनाएं देते हुए इस होनहार विद्यार्थी को सम्मानित किया।