नारनौल जा रही ईको गाड़ी पर कंटेनर गिरा, मौके पर तीन की मौत, एक घंटे बाद निकले शव
रणघोष अपडेट. कुंड
बुधवार रात 8 बजे कुंड बस स्टैंड के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ। नारनौल जा रही ईको गाड़ी पर रेवाड़ी जा रहा कंटेनर पलट गया। इस बस स्टैंड पर नेशनल हाइवे का काम चल रहा है। इसलिए गाड़ी की स्पीड बहुत कम थी। हादसा इतना दर्दनाथ कि कंटेनर के नीचे दबे लोगों के शरीर केा बाहर निकालने के लिए एक घंटे से ज्यादा का समय लगा। इस घटना के बाद कंटेनर चालक फरार हो गया।