कुख्यात गैंगस्टर चीकू की गिरफ्तारी पर दस घंटे बाद भी आखिर पुलिस क्यों है चुप

चीकू के घर हथियारों का जखीरा होने की गुप्त सूचना पर मारी गई थी रेड, चीकू की मां ने लगाया पुलिस पर  परेशान करने के आरोप


क्या पुलिस सूत्र फेल हो गए या फिर कुछ बड़े घटनाक्रम का होगा खुलासा


जिला ही नहीं बल्कि राजस्थान के आसपास के जिला में कुख्यात रहे नारनौल के गांव मोहनपुर के गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू के घर अल सुबह पांच बजे नारनौल पुलिस ने रैड मारकर गिरफ्तार कर लिया है। चीकू की गिरफ्तारी को दस घंटे बीत चुके हैं लेकिन पुलिस अभी तक यह खुलासा नहीं कर रही है कि चीकू के घर से क्या कुछ बरामद हुआ है और चीकू पर फिलहाल कौन-कौन से मामले लंबित हैं। इस मामले में दोपहर से ही मीडिया कर्मी संबंधित थाना अधिकारी से लेकर एसपी से निरंतर संपर्क में लगे हुए हैं लेकिन पुलिस का कोई भी अधिकारी मीडिया कर्मियों का फोन उठाकर इस मामले में किसी भी प्रकार की पुष्टï जानकारी नहीं दे रहे हैं। इधर पुलिस पीआरओ का कहना है कि मामले की जानकारी जुटाई जा रही है, शीघ्र ही प्रेस रिलीज जारी कर दी जाएगी।
सुबह मुंह अंधेरे ही  दर्जनों गाडियों में करीब सवा सौ पुलिस कर्मियों ने गांव मोहनपुर में चीकू के किलानुमा घर को चारों तरफ से घेर लिया। मौके पर यह बताया गया कि पुलिस को चीकू के घर में अवैध हथियारों का जखीरा होने की गुप्त सूचना मिली है। चार घंटे तक चीकू के घर में तलाशी लेने के बाद करीब साढे 9 बजे पुलिस चीकू को उसके घर से अपने साथ ले गई। जिसका एक विडियों भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
दूसरी तरफ गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू की मां ने गांव में पहुंचे मीडिया कर्मियों को बताया कि उसने चीकू को बेदखल किया हुआ है। उससे मेरा कोई लेना देना नहीं है। चीकू की मां ने पुलिस पर खुद को परेशान करने का आरोप लगाया और बताया कि पुलिस ने उसके घर में सारे सामान को अस्त-व्यस्त कर दिया। चीकू की मां ने बताया कि मेरे साथ मेरा दूसरा बेटा-बहू और बच्चे रहते हैं जो पुलिस की इस घटना के कारण आज भूखे और परेशान रहे हैं।
 

दस घंटे बाद भी आखिर पुलिस क्यों नहीं खोल रही है मुंह–

गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू को पुलिस की गिरफ्त में आए दस घंटे से ज्यादा समय हो चुका है लेकिन नारनौल पुलिस इस मामले में अभी तक चुप्पी साधी हुई है। गांव मोहनपुर में चीकू के घर को सैकडों पुलिस कर्मियों द्वारा घेरा गया तो यही बताया गया था कि चीकू के घर में अवैध हथियारों का जखीरा होने की सूचना मिली है, जिस पर यह कार्रवाई की जा रही है। उस समय तक गांव वालों या मीडिया वालों को भी यह जानकारी नहीं थी कि घर के अंदर चीकू भी है या नहीं। लेकिन करीब नौ बजे चीकू के घर के ऊपर वाले कमरे का ताला तोडकर उसकी तलाशी ली गई तो वहां से चीकू को भी गिरफ्तार किया गया। चीकू को पुलिस द्वारा ले जाते समय एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमें चीकू खाली हाथ पुलिस की बोलेरो गाडी में पुलिस कर्मियो के साथ बैठता नजर आ रहा है। चीकू के अलावा उस कमरे से पुलिस को कुछ मिला है या नहीं इसके बारे में पुलिस अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। गांव के प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो उनका कहना है कि उन्होंने पुलिस के साथ चीकू को जाते देखा है। पुलिस कर्मियों को घर अंदर से कोई सामान जैसा लाते किसी नहीं देखा। अब सवाल यह खडा हो गया है कि आखिर इतने घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस चुप क्यों है। क्या पुलिस को चीकू के घर से हथियार मिलने की जो गुप्त सूचना थी वो सूत्र फेल साबित हो गए है या फिर पुलिस के हाथ ऐसा कुछ लगा जिससे कोई बडा धमाका पुलिस कर सकती है। फिलहाल एसएचओ से लेकर एसपी तक किसी मीडिया कर्मी के फोन उठाने तक मुनासिब नहीं समझ रहे है और पुलिस पीआरओ सिर्फ इतना बता पा रहे हैं कि मामले में कुछ और सूचनाए ली जा रही है वो मिलती है प्रेस रिलीज जारी कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *