केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद सोमवार को वोटर आईडी कार्ड का इलेक्ट्रोनिक वर्जन लॉन्च करने जा रहे हैं। जिसे मोबाइल फोन या किसी पर्सनल कम्प्यूटर पर डाउनलोड किया जा सकता है। ये इ-इलेक्टर फोटो पहचान पत्र नोन-एडिटेबल वर्जन में उपलब्ध होगा यानी इसे आप एडिट नहीं कर सकेंगे। इसे आप डिजिटल लॉकर जैसी जगहों पर रख सकेंगे. इलेक्शन कमिशन से मिली जानकारी के मुताबिक अगर आप इसका प्रिंट निकालकर रखना चाहें तो आप इसका पीडीएफ नर्जन भी निकाल सकते हैं।
चुनाव आयोग ने अपने बयान में कहा, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद इ-इपिक प्रोग्राम लॉन्च करेंगे और पांच वोटर्स को इलेक्टर फोटो पहचान पत्र बांटेंगे।” बयान में कहा गया कि आम वोटर कार्ड प्रिंट होने में समय लगाते हैं और वोटर के पास पहुंचने में भई उन्हें टाइम लगता है। इसे लॉन्च करने के पीछे जो विचार है वो तेज डिलीवरी और डॉक्यमेंट तक आसान पहुंच के होना का है। आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस डिजिटल मोड में पहले से ही उपलब्ध हैं।1993 में आए इलेक्टर वोटर आईडी कार्ड पहचान औऱ पते दोनों के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं।