केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को सौंपा ज्ञापन

केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री भारत सरकार कृष्ण पाल गुर्जर और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह से लोक निर्माण विश्राम गृह रेवाड़ी में स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा सरकार के सदस्य डॉ.आर.के.जांगड़ा विश्वकर्मा की अगुवाई में राष्ट्रीय विकलांग अधिकार एवं कर्तव्य मंच की हरियाणा राज्य प्रभारी डॉ. रेखा गर्ग द्वारा ज्ञापन सौंपकर  हरियाणा राज्य भर के साथ ही  स्थानीय रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम, कॉलेज,धार्मिक स्थलों,स्कूलो, बैंकों  आदि सार्वजनिक स्थलों पर दिव्यांग जनों को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जारी जन सुविधाओं के तहत रैंप बनाने हेतु ज्ञापन सौंपक़र मांग की गई| डॉ. रेखा गर्ग ने केंद्रीय मंत्री को आग्रह पूर्वक बताया कि भारत सरकार द्वारा विकलांग अधिकार अधिनियम 2016 की धारा 4046 के अंतर्गत दिव्यांग जनों को सुगम में वातावरण मुहैया कराने के लिए पूरे देश में सुगम्य भारत अभियान चलाया जा रहा  जिसके अंतर्गत सार्वजनिक उपयोग के स्थान जैसे खेल स्टेडियम,कॉलेज,स्कूल,धार्मिक स्थल,बैंक एटीएम रेलवे स्टेशन सरकारी कार्यालय सार्वजनिक सुलभ कांप्लेक्स व ऐसे अन्य सभी स्थानों को विकलांग जनों के आवागमन के लिए सुगम बनाने पर जोर दिया गया है| केंद्रीय मंत्री से कई सरकारी अर्ध सरकारी व सार्वजनिक उपयोग के स्थान जैसे राव तुलाराम स्टेडियम व विभिन्न धार्मिक स्थल विकलांग जनों के आवागमन के लिए बिल्कुल भी सुगम नहीं है जिससे जनपद के दिव्यांग जनों को बेहद समस्या का सामना करना पड़ता है आपसे आग्रह है कि भारत सरकार व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सुगम्य भारत अभियान के अंतर्गत जनपद के  सार्वजनिक स्थानों को विकलांग जनों के आवागमन हेतु सुगम बनाया जायें इस कार्य में जहां भी हम सभी की आवश्यकता पड़ेगी हम अपना संपूर्ण योगदान देने के लिए सहर्ष तैयार है |हरियाणा राज्यभर के साथ ही रेवाड़ी जिले में विशेष रूप से दिव्यांगों हेतु सार्वजनिक स्थलों क सुगम में बना करके हजारों विकलांगों को आवागमन में सुगम्यता मुहैया कराने का पुनीत कार्य केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर द्वारा जल्द समाधान का आश्वासन दिया गया और संबंधित अधिकारियों से मोबाइल बात कर आदेश दिया गया| इस अवसर पर डॉ आरके जांगड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर द्वारा दिव्यांगों हेतु जारी योजनाओं के लियें आभार व्यक्त किया गया| उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के प्रत्येक वर्गों के विकास हेतु जारी कल्याणकारी योजनाओं के लियें कृत संकल्प हैं| डॉ. विश्वकर्मा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की की ओर अग्रसर है| अवसर पर संदीप जोशी,महामंत्री भाजपा हरियाणा, मनीष मित्तल सचिव भाजपा हरियाणा,संदीप यादव,डॉ.आर.के.जांगड़ा विश्वकर्मा, डॉ.रेखा गर्ग, रामनिवास, मोना गर्ग, लक्ष्य गर्ग, धैर्यवर्धन सिंह,सूर्य वर्धन सिंह आदि विशेष रूप से उपस्थित थे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *