अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद केएलपी यूनिट द्वारा विद्यार्थी हितों की कुछ मांगों को लेकर केएलपी कॉलेज में निम्नलिखित समस्याओं पर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा ।कॉलेज प्रशासन से जल्द ही मांगे पूरी कराने की मांग की गई। कॉलेज प्रशासन ने इन सभी मांगों को ध्यान में रखते हुए इन सभी समस्याओं को जल्द से जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया । विद्यार्थी परिषद की विद्यार्थी हित में कुछ मांगे रखी। इस दौरान एबीवीपी जिला एनसीसी संयोजक मोहित कुमार ने कहा कि अभाविप हमेशा छात्रों के साथ खड़ा है व छात्र हितों के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ सहन नहीं किया जाएगा।इस मौके पर कपिल,नितिन राठी,विशाल,अंकित,गौरव,यश भारद्वाज,नितिन,विपिन राव आदि मौजूद रहे।
1.कॉलेज पुस्तकालय में एडेड कोर्सों में सिर्फ दो ही किताबें बच्चों को दी जाती है इनको दो से बढ़ाकर चार कर दिया जाए।
2. किताबे एग्जाम के बाद ही ली जाए तथा उसपे कोई शुल्क जमा न करवाया जाए।
3. बीएससी लैब वाली बिल्डिंग पूरी जर्जर हालत में हैं जिससे सभी को खतरा हैं।या तो बिल्डिंग को रिपेयर करवाया जाए या फिर उस बिल्डिंग को बंद किया जाए।
4. जिन कक्षाओं में ब्लैकबोर्ड टूटे हुए या खराब है उनमें नए ब्लैक बोर्ड लगवाए जाए।
5. लड़कों के लिए भी एक कॉमन रूम होना चाहिए।
6. गर्मियों का मौसम आने को है जिसको ध्यान में रखते हुए वाटर कूलर का उचित इंतजाम किया जाए।
7. शौचालय में प्रतिदिन साफ सफाई की जानी चाहिए।