अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद किशन लाल पब्लिक कॉलेज रेवाड़ी इकाई द्वारा सह नगर मंत्री मोहित कुमार की अगुवाई में प्रिंसिपल को छात्रों की कुछ मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।सह नगर मंत्री मोहित कुमार ने बताया कि कॉलेज द्वारा इंटरनल मार्क्स और प्रैक्टिकल की लिस्ट नोटिस बोर्ड पर नहीं लगाई जाती जिस कारण बाद में विद्यार्थियों को बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसलिए कॉलेज द्वारा वह लिस्ट नोटिस बोर्ड पर लगाई जाए। कुछ विद्यार्थियों की फीस अभी तक रिटर्न नहीं की गई है उनको जल्द से जल्द रिटर्न किया जाए। पिछले कुछ सालों से बच्चों को सिक्योरिटी फीस वापस नहीं की गई है उसे जल्द से जल्द वापिस की जाए। इन मांगों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सदैव छात्र हितों की मांगों को लेकर भूमिका निभाता रहा है इस मौके पर नगर सह मंत्री मोहित कुमार, एसएफएस नगर संयोजक विक्रांत सैनी, नगर कार्यकारिणी सदस्य कपिल कल्याण तथा कॉलेज के अनेक विद्यार्थी मौजूद रहे।