पंजाबी यूथ क्लब के प्रधान एवं अनेक सामाजिक संगठनों में जिम्मेदारी निभा रहे केशव चौधरी उर्फ बिटटू की पत्नी संगीता यादव ने भी भाजपा कमेटी में चेयरमैन पद के लिए अपना आवेदन जमा करा दिया है। केशव चौधरी सामाजिक कार्यो में सक्रिय रहे हैं। वे करीब दो साल से चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे हुए हैं। केशव चौधरी का कहना है कि उनका परिवार भाजपा में समर्पित कार्यकर्ता के तौर पर संगठन को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। वे टिकट इसलिए मांग रहे हैं क्योंकि भाजपा ही देश की ऐसी अकेली पार्टी है जहां आम कार्यकर्ता को पूरा सम्मान मिलता है। उन्हें उम्मीद है कि पार्टी कमेटी तमाम पहलुओं को देखते हुए उनकी पत्नी संगीता यादव की दावेदारी पर सकारात्मक निर्णय लेगी। साथ ही पार्टी जिसे भी टिकट देगी उसे जीताने के लिए हम अपनी पूरी ताकत लगा देगे। हम पूरी तरह से भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता है। पहली बार हमें चुनाव में सम्मान मिलने का अवसर मिल रहा है।