जिला मुख्यालय स्थित किशन लाल पब्लिक कॉलेज में मंगलवार सिविल हॉस्पिटल के द्वारा कोरोना से बचाव व रोकथाम हेतु विशेष टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। कॉलेज पुस्तकालय में आयोजित इस शिविर में ‘दो-गज दूरी, मास्क जरूरी’ के नियमों की पूरी तरह पालना की गई। इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी मीरपुर के रजिस्ट्रार डॉ. प्रमोद कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में कोरोना से रोकथाम के लिए महाविद्यालय प्रशासन की ओर से शिविर का आयोजन एक सराहनीय कार्य है। समय रहते वैक्सीनेशन करवाकर ही कोरोना पर संपूर्ण विजय पाई जा सकती है। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित मीरपुर यूनिवर्सिटी के उप-कुलसचिव (परीक्षा) डॉ. नवीन पिपलानी ने भविष्य में भी इसी प्रकार के शिविरों का आयोजन करने के लिए प्रेरित किया। नागरिक अस्पताल से आई टीम में डॉ. अनुज, डॉ. विकास, श्रीमती बीना व गोल्डी ने प्रमुख रूप से सहयोग देकर कोरोना रोकथाम हेतु कुल 69 व्यक्तियों को टीका लगाया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अभय सिंह ने सामान्य अस्पताल से आई चिकित्सकों की टीम का विशेष धन्यवाद किया। प्राचार्य ने रेवाड़ी जिले के ‘प्रतिरक्षण-अधिकारी’ डॉ. अशोक कुमार के प्रयासों की सराहना करते हुए उनका भी आभार प्रकट किया। इस वैक्सीनेशन-शिविर के आयोजन में कॉलेज स्टाफ से डॉ. कमलेश सैनी, डॉ. बिंदु अरोड़ा, डॉ. सुनील यादव, डॉ. मंजू गर्ग, डॉ. मंदीप शर्मा डॉ. अमित कुमार शर्मा तथा श्री अमित गुप्ता के साथ स्टाफ के सभी सदस्यों का पूर्ण सहयोग रहा।