लघु सचिवालय स्थित कैन्टीन को जलपान हेतु 1 फरवरी 2021 से 31 जनवरी 2022 तक ठेके पर देने के लिए 17 फरवरी को प्रात: 12 लघु सचिवालय के द्वितीय तल सभागार में खुली बोली का आयोजन किया जाएगा। यह बोली नगराधीश पानीपत की अध्यक्षता में की जाएगी। बोली देने के लिए उक्त तिथि से पूर्व जिला नाजर शाखा प्रथम तल कमरा नम्बर 108 में 50 हजार रूपये की धरोहर राशि जमा करवानी होगी। बोली का एक चोथाई भाग सफल बोलीदाता को मौके पर ही जमा करवाना होगा अन्य शर्ते मौके पर ही सूचित की जाएगी। बोली को स्वीकार/अस्वीकार करने का अंतिम अधिकार उपायुक्त को होगा। यह जानकारी नगराधीश रविन्द्र मलिक ने दी।