बेरली खुर्द स्थित कैनाल वैली पब्लिक विद्यालय में मंगलवार साइंस फेयर का आयोजन किया गया। स्कूल की चेयर पर्सन कौशल्या यादव ने मां सरस्वती की वंदना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के साइंस मॉडल प्रस्तुत किए जिनमें गाइड स्टिक फार दिव्यांग, स्मार्ट होम, स्मार्ट डस्टबिन, ऑटोमेटिक सैनिटाइजर स्टैंड, इलेक्ट्रिक कार, बाथरूम सिक्योरिटी अलार्म, ड्रिप इरिगेशन, दुर्घटना नियंत्रक चश्मा, स्मोक डिटेकटर आदि अत्याधुनिक मॉडल प्रस्तुत किए। अभिभावकों ने बच्चों के साइंस की और रुझान को सराहा। निर्णायक मंडल की भूमिका सत्यपाल चौहान एवं मोनिका यादव ने निभाई। प्रधानाचार्या रेखा यादव ने बताया कि स्कूल की अटल टिंकरिंग लैब में छात्र नए नए विज्ञान प्रयोग कर रहे हैं। मोहर सिंह यादव, सुरेन यादव एवं बाबूलाल यादव ने सभी छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार प्रदान किए।