सैक्टर 31 स्थित पॉली क्लीनिक में पूर्व मंत्री कैप्टेन अजय सिंह यादव ने स्वदेश कोवैक्सीन का दूसरा टीका लगवाया। टिका लगवाने के बाद कैप्टेन अजय सिंह ने कहा कि टीका लेने के बाद मुझे किसी प्रकार की कोई परेशानी नही हुई है। मैंने कोवैक्सीन का पहला टीका रेवाडी के सामान्य अस्पताल में लगवाया था। यादव ने कहा कि इस कोविड 19 को हराने के लिए स्वदेशी वैक्सीन का इस्तेमाल करें। इस वैश्विक लडाई में हमारे देश के डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने स्वदेशी वैक्सीन बनाकर एक असाधारण काम किया है, जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। आज हमारे देश की बनी वैक्सीन विदेशों में भी जा रही है। हमारे देश के वैज्ञानिकों व डॉक्टरों ने विदेशों में भारत का नाम रोशन किया है। कैप्टेन अजय सिंह ने कहा कि टीके को लेकर कोई भी व्यक्ति शंका व हिचकिचाहट न रखें। बल्कि जो विभिन्न रोगों से ग्रस्त हैं, जिनको वैक्सीन की जरूरत है, वे बेहिजक टिका लगवाऐं। इससे हमारे डाक्टर्स व वैज्ञानिकों का हौंसला भी बढेगा और तभी भारत कोविड 19 से मुक्त बनेगा। यादव ने कहा कि मैंने भी यह वैक्सीन इसलिए लगवाई है, इससे सभी लोगों में टीके के प्रति भरोसा जाएगा और जिस किसी को हिचकिचाहट है वह दूर हो जाएगी।