तेज़ी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि अप्रैल महीने में छुट्टी के दिन भी वैक्सीन लगाने की अनुमति दी जाए और इसकी व्यवस्था की जाए। सरकार का यह फ़ैसला उस दिन आया है जब देश में टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत हुई है। इस चरण में 45 साल से ज़्यादा उम्र के सभी लोगों को अब टीका लागाया जा रहा है। केंद्र सरकार ने गुरुवार को इस संबंध में पत्र राज्यों और केंद्र शासति प्रदेशों को भेजा है। इस पत्र में उन्हें कहा है कि वे अप्रैल महीने में सभी दिन कोरोना टीकाकरण के लिए आवश्यक रूप से व्यवस्था करें। इसका साफ़ मतलब यह है कि इस महीने सरकारी छुट्टियों के दिन भी टीका लगवाया जा सकता है।कहा गया है कि यह क़दम 31 मार्च को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श के बाद उठाया गया है। इसका उद्देश्य टीकाकरण की गति और कवरेज में तेज़ी से वृद्धि सुनिश्चित करना है और इसके लिए सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों में सभी कोरोना टीकाकरण केंद्रों का बेहतर उपयोग करना है। सरकार का यह फ़ैसला ऐसे समय पर आया है जब देश में संक्रमण के मामले काफ़ी तेज़ी से फैल रहे हैं।