देश में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट भी तेजी से पैर पसार रहा है। गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देशभर में यूके, ब्राजील और साउथ अफ्रीका के वायरस वैरिएंट के 400 केस हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इन केसों में 158 मामले पिछले दो हफ्ते में सामने आए हैं। केंद्र सरकार ने कहा कि 4 मार्च को देश भर में ऐसे 242 मामले थे। कोरोना के इन नए वैरिएंट की वजह से संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है।
भारत में 29 दिसंबर को 6 यात्रियों में यूएन के कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का पता चला था। ये सभी यात्री ब्रिटेन से लौटे थे। लगभग तीन महीने पहले ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन मिलने के बाद कई देशों ने यात्रा को लेकर कुछ प्रतिबंध भी लगा दिया थे। भारत ने ब्रिटेन से हवाई यात्रा पर प्रितबंध लगा दिया था।
35 हजार से अधिक नए केस मिले
बता दें कि भारत में गुरुवार को कोविड-19 के 35,871 नए मामले दर्ज किए गए जो 100 से अधिक दिनों में एक दिन में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले हैं। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,14,74,605 पर पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, लगातार आठवें दिन कोरोना वायरस के मामले बढ़ने से संक्रमितों की संख्या 2,52,364 पर पहुंच गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 2.20 प्रतिशत है। सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, मरीजों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 96.41 प्रतिशत हो गई है।
देश में अब तक 1,59,216 की मौत
आंकड़ों के अनुसार, 172 और कोविड-19 से लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,59,216 हो गई है। एक दिन में कोरोना वायरस के 35,871 मामले 102 दिन में संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं। छह दिसंबर को संक्रमण के 36,011 नए मामले सामने आए थे। इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,10,63,025 हो गई है जबकि मृतकों की दर 1.39 प्रतिशत है।