छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) ने राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते 15 अप्रैल से शुरू होने वाली 10वीं कक्षा की परीक्षा स्थगित कर दी है। नई डेटशीट की घोषणा बाद में की जाएगी। बोर्ड ने शुक्रवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर नोटिस जारी कर कहा, ‘राज्य में रोजाना कोरोना के अत्यधिक मामले सामने आ रहे हैं जिसके कारण कई जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है। इसे ध्यान में रखते हुए कक्षा 10वीं की 15 अप्रैल 2021 से शुरू होने जा रही परीक्षा स्थगित की जाती है। आगामी निर्णय समयानुसार लिया जाएगा।’
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस फैसले की सूचना ट्विटर पर देते हुए कहा, ‘छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण तथा कई जिलों में लॉकडाउन की स्थिति को ध्यान में रखते हुए कक्षा 10 वीं की दिनांक 15 अप्रैल 2021 से प्रारंभ होने वाली बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी गई है।’
Curr Pain Headache Rep 2004, 8 229 237 buy priligy without a script Reducing Your Risk of LASIK Complications
can i get cheap cytotec without a prescription Although not approved by the FDA for this purpose, studies from Europe indicate that progestin- containing IUDs may be the most effective therapy for menorrhagia, effecting a reduction in blood loss of as much as 90 in some women 195