नेता टोली बनाकर कुछ भी करें कोरोना नहीं फैलेगा, दुकानदार के यहां भीड़ मिल जाए हालात बेकाबू नजर आएंगे
रणघोष खास. सुभाष चौधरी की रिपोर्ट
कोरोना वायरस को कंट्रोल में करने के लिए प्रशासन की कार्रवाई का दोगला चरित्र सामने आ रहा है। भाजपा पदाधिकारियों की मीडिया को जारी फोटो को गौर से देखिए। टोली बनाकर लोगों को मास्क और सैनेटाइजर बांट रहे हैं। इरादे ठीक है लेकिन तरीका कोरोना को दावत देने वाला। बाजार में किसी दुकान पर सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह से पालन हो। इसके लिए नगर परिषद की टीम धड़ाधड़ चालान कर रही है। इस टीम को ले देकर बाजारों में दुकानदारों का कहना है कि पूरे कोरोना काल में नप टीम को हमारे यहां ही कोरोना नजर आता है। नप की यह कार्रवाई गलत नही है लेकिन दूसरी तरफ जिस तरह अलग अलग पार्टी के नेता टोली बनाकर भीड़ में नजर आ रहे हैं वहां चालान काटने की हिम्मत क्यों नहीं जुटाई जा रही है। अनाज मंडी में विपक्षी पार्टी के नेता झुंड बनाकर ग्रुप फोटो की प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं जनता में सहानुभूति लेने के लिए सत्ताधारी पार्टी के नेता बजाय सोशल डिस्टेंस का पालन करने के एक ही फोटो में सभी नजर आए के चक्कर में कोरोना को दावत देने में बाज नहीं आ रहे हैं। समझ में नहीं आ रहा है कि इस वायरस को लेकर भी सिस्टम का यह दोगला चरित्र क्यों नजर आ रहा है। क्या राजनीति करने वाले नेताओं की वजह से कोरोना नहीं फैलेगा और दुकानदार के यहां भीड़ नजर आते ही सबकुछ बेकाबू हो जाएगा। देखा जाए तो यह दोगली मानसिकता भी किसी वायरस से कम नहीं है।