कोरोना को हरा रहा है भारत: टीकाकरण अभियान ने पकड़ी रफ्तार, वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या 10 लाख पार

कोरोना के खिलाफ भारत की जंग अब रफ्तार पकड़ती दिख रही है। दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान में टीका लगाने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और अब तक 10 लाख से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों ने टीका लगवा लिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार देर शाम कहा कि कोविड-19 के देशव्यापी टीकाकरण अभियान के छठे दिन शाम छह बजे तक टीका लगवाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या अंतरिम रिपोर्ट के अनुसार 10 लाख से अधिक हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि गुरुवार को शाम छह बजे तक 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में आयोजित 4,043 टीकाकरण सत्रों के माध्यम से 2,33,530 लोगों को यह टीका लगाया गया। उसने बताया कि अंतिम रिपोर्ट देर रात तक पूरी तैयार होगी। मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव डॉ मनोहर अगनानी ने कहा कि देशभर में छठे दिन भी देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक चलाया गया।

उन्होंने कहा कि अंतरिम रिपोर्ट के अनुसार कोविड-19 का टीका लगवाने वाले कुल स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या (बृहस्पतिवार शाम छह बजे तक) 10,40,014 पहुंच गयी जिन्हें 18,161 सत्रों में टीका लगाया गया। अगनानी ने कहा कि टीकाकरण के छठे दिन शाम छह बजे तक प्रतिकूल प्रभावों (एईएफआई) के 187 मामले सामने आये।

उन्होंने कहा, ‘एक व्यक्ति जिसे 16 जनवरी को टीका लगाया गया और जिसे 20 जनवरी को इंटरक्रेनियल हैमरेज हो गया था, उसे राजस्थान में उदयपुर के गीतांजलि मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इसका टीकाकरण से कोई संबंध नहीं है। आज तक मौत का एक भी मामला नहीं आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *