देश में शनिवार से कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल संबोधन के जरिए कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वैक्सीन की दो डोज जरूरी है और दूसरे डोज के बाद हीं ये कारगर है। आगे पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना टीका विकसित करने के लिए वैज्ञानिकों ने कड़ी मेहनत की है। पीएम मोदी ने कहा कि इतिहास में इतने बड़े स्तर का टीकाकरण अभियान पहले कभी नहीं चलाया गया। दुनिया के 100 से भी ज्यादा ऐसे देश हैं जिनकी जनसंख्या 3 करोड़ से कम है और भारत वैक्सीनेशन के अपने पहले चरण में ही 3 करोड़ लोगों का टीकाकरण करने जा रहा है।दूसरे चरण में इसको 30 करोड़ की संख्या तक ले जाना है। जो बुजुर्ग हैं, जो गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं, उनका इस चरण में टीकाकरण किया जाएगा।पीएम मोदी ने कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा कि आज के दिन का सभी को बेसब्री से इंतजार था। कोरोना की वैक्सीन आ गई है।