एनएसएस के संदर्भ में अधिष्ठाता, छात्र कल्याण प्रो. विजय अरोड़ा की अध्यक्षता में सभी कार्यक्रम अधिकारी जो इस विश्वविद्यालय के अधीन आते है, के साथ आनलाइन बैठक हुई जिसमें एनएसएस के 46 कार्यक्रम अधिकारी, आईजीयू एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक ने भाग लिया। इस अवसर पर अधिष्ठाता, छात्र कल्याण प्रो. विजय अरोड़ा ने कोविड-19 महामारी पर विभिन्न महाविद्यालयों में की जा रही कार्यवाही की समीक्षा की और कहा कि उन्हे जो भी मदद कोविड-19 महामारी और एनएसएस गतिविधियों के लिए इस विश्वविद्यालय से चाहिए , वो मदद दी जाएगी। इस अवसर पर प्रो. विजय अरोड़ा ने सभी एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों का कोविड-19 महामारी से लड़ने पर धन्यवाद किया तथा कार्यक्रम समन्वयक डॉ.. दीपक गुप्ता ने अधिष्ठाता, छात्र कल्याण और सभी कार्यक्रम अधिकारियों का इस बैठक में उपस्थित होने पर धन्यवाद किया।