शहर के धोलियां कुआं स्थित भगवान सिद्धेश्वर शिव मंदिर में मानव जाति के कल्याण और रक्षा के लिए महा आरती का आयोजन किया गया। मंदिर कमेटी के सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि इस आयोजन में यंगमैन्स एसोसियेशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित स्वामी मुख्य यजमान के रूप में उपस्थित हुए। कानोड गेट ट्रेडर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष सुरेश शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल डहीना वाले, राजेश जैन, उपाध्यक्ष ललित गुप्ता, संयोजक मोहन गुप्ता, सह सचिव नितेश अग्रवाल, श्याम सोनी, सोनू गुप्ता, विजय सोनी, विष्णु भाई पटेल, अजय अग्रवाल, रमेश सेठी शर्मा, आदि इस प्रार्थना में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर फिलहाल की त्रासदी और मानव जाति के जीवन की रक्षा के लिए भगवान शिव की उपासना, महामृत्युंजय मंत्र के जाप तथा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। आयोजन के मुख्य यजमान अमित स्वामी ने कहा कि संकट की इस विकट स्थिति में ईश्वर ही मानव जाति की रक्षा कर सकते है और इस अवसर पर कोरोना महामारी के कारण आकस्मिक दिवंगतों की आत्मा के लिए भी शांति की प्रार्थना की गई। पं. जगमोहन आचार्य ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना की। आरती में आने से पूर्व भक्तों की थर्मल स्कैनर से जांच भी की गई। पूजा अर्चना के बाद प्रधान सुरेश शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल डहीनावाले एवं राजेश जैन ने सभी को प्रसाद वितरित किया।