हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ हरियाणा के राज्य प्रधान सी एन भारती व रेवाड़ी जिला प्रधान महावीर सिंह ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा की सरकार शिक्षको को कोरोना संक्रमण की जंग में उतरने से पहले पूरी तरह से सभी को वेक्सीन लगवाए व जरूरी सुरक्षा सामान कोरोना किट, प्रशिक्षण करा के मैदान में उतारे l इस बारे में शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। शिक्षक विभाग में प्रिंसिपल, हेडमास्टर, प्रवक्ता, मास्टर्स, सी एंड वि अध्यापक, जे बी टी, कम्प्यूटर टीचर, लेब अटैंड व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी व दूसरे सभी कर्मचारियों की सुरक्षा बड़ी अहम है। सरकार इन्हें प्रथम कोरोना वारियर्स की तरह ले व कोरोना से बचाव के सभी साधन उपलब्ध कराये। महावीर प्रधान मे मास्क व सोशल डिस्टेंस के साथ सकारात्मक रहते हुए इस जंग को जितने की बात कही।