फ्रंट लाइन वर्कर व नागरिक अस्पताल में इलाज करा रहे कोविड मरीजों की सहायता के लिए समाज सेवी व सामाजिक संगठनों ने आगे हाथ बढ़ाए है। इसी कड़ी में आज प्रीतम चौहान ने 100 पेटी मिनिरल वाटर की मंगलवार एसडीएम रेवाडी को सौंपी।एसडीएम रविन्द्र यादव ने इस मिनिरल वाटर की पेटियों को सीएमओ को भेज दिया ताकि वे फन्र्ट लाइन वर्कर व नागरिक अस्पताल में इलाज करा रहे कोविड मरीजों को पहुंचा सकें। एसडीएम ने कहा कि इस संकट की घड़ी में समाज सेवी व सामाजिक संगठन मदद के लिए आगे आ रहे है यह एक सराहनीय कार्य है। प्रीतम चौहान ने कहा कि बुधवार को धारूहेड़ा व कोसली स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी मिनिरल वाटर की बोतलें भिजवाई जाएगी ताकि पीने के पानी की कोई कमी न रहें। उन्होंने कहा कि विपदा की इस घड़ी में प्रशासन की सहायता करना हमारा फर्ज है।