भारत में दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना टीकाकरण अभियान चल रहा है। पूरा देश कोरोना के खिलाफ डट कर लड़ाई लड़ रहा है। इस महीने तीसरी बार ऐसा हुआ जब देश में 10 हजार से कम मामले दर्ज किए गए। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9,309 मामले सामने आए है। जिसके बाद देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1,08,80,603 तक पहुंच गई है।
वहीं कोरोना से होने वाली मौतों की बात करें तो देश में पिछले छह महीनों में देश ने 100 से कम मौतें दर्ज की हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना से 87 लोगों की मौत हो हुई है। देश में कोरोना से होने वाली मौतों का कुल आंकड़ा 1,55,447 पहुंच चुका है।
देश ने 2 और 9 फरवरी को, क्रमशः 8,635 और 9,110 नए मामले दर्ज किए थे। वहीं कोरोना से ठीक होने वाली लोगों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 15,858 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं, देशभर में कोरोना के 1,05,89,230 रिकिवर मामले हैं। लेकिन अभी भी देश में 1,35,926 एक्टिव केस हैं।
भारत में लगातार टीकाकरण अभियान चल रहा है जिसके पहले चरण में हेल्थ वर्कर्स को कोरोना का टीका लग चुका है। दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वॉरियर्स को टीका लगाया गया, अब तक देश में 75,05,010 लोगों को कोरोना टीका लगाया जा चुका है।
बता दें कि भारत पूरी दुनिया में इतनी तेजी से 75 लाख लोगों को टीका लगाने वाला पहला देश है, भारत ने अमेरिका और यूके को भी इस रेस में पीछे छो़ड़ दिया है।