कोरोना से जुड़ी बड़ी खबर………… पीड़ितों में दिखे खतरनाक इंफेक्शन के लक्षण, डॉक्टरों ने कहा बेहद सावधानी जरूरी

कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप तो फैला ही हुआ है। अब वहीं कोरोना वायरस मरीजों में एक नए प्रकार के फंगल इंफेक्शन को लेकर डॉक्टरों ने चेतावनी दी है। जिन मरीजों में ये इंफेक्शन पाया गया है उनकी आंखों की रोशनी चली गई। पिछले 15 दिनों में दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल (एसजीआरएच) में ईएनटी सर्जन ने कोविड-19 म्यूकोर्मोसिस के 13 मामले देखे हैं।एसजीआरआर ने एक बयान में कहा कि ब्लैक फंगस या म्यूकोर्मोसिस रोग लंबे समय से प्रत्यारोपण और आईसीयू और इम्यूनोडिफ़िशिएंसी रोगियों की बीमारी और मृत्यु की वजह रही है। हालांकि, कोरोना वायरस रोगियों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है, जो गंभीर चिंता का कारण है। पिछले पंद्रह दिनों में, ईएनटी सर्जनों ने 50 फीसदी से ज्यादा रोगियों में कोविड-19 म्यूकोर्मोसिस रोग के मामले देखे हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि पिछले कुछ वक्त में डॉक्टरों को करीब 10 रोगियों का इस इंफेक्शन के लिए उपचार करना पड़ा था लगभग 50 फीसदी अपनी दृष्टि को स्थायी रूप से खो देते हैं। इन 5 रोगियों को गंभीर हालत की वजह से काफी देखभाल की आवश्यकता पड़ रही है। बयान के अनुसार इन मामलों में अब तक 5 मौतें हो चुकी हैं। एसजीआरएच के सलाहकार ईएनटी सर्जन वरुण राय ने कहा कि नाक बंद, आंख या गाल में सूजन जैसे लक्षण दिखने पर फौरन ओपीडी में ऐंटिफंगल थेरेपी जितनी जल्दी हो सके शुरू कर देनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *