पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जननायक जनता पार्टी के जिला प्रधान एडवोकेट श्याम सुन्दर सभरवाल ने जिले में कोरोनावायरस की स्थिति का जायजा लेने के लिए जननायक जनता पार्टी सेवादल के वॉलिंटियर्स की मीटिंग की। इस मीटिंग में उन्होंने पार्टी के वॉलिंटियर्स के कार्यों की सराहना की व सभी जरूरतमंद करोना पीड़ितो को हेल्पलाइन नंबर से मदद में अहम भूमिका को सराहा। इस मौके पर सभी वॉलिंटियर्स मौजूद रहे जिनमे मास्टर रणवीर सिंह, विजय भुरथला, राजबीर तिहाड़ा, अमन जून, टेक चंद सैनी , विपिन यादव माजरा, बिमला चौधरी, अरुण यादव, सतेन्द्र झाबुआ, राजू चौधरी, कमल शर्मा , धर्मवीर महलावत आदि मौजूद रहे।