नागरिक अस्पताल में शनिवार को कोविड से बचाव को लेकर कुल 90 लोगों को वैक्सीन दी गई। वरिष्ठï चिकित्सा अधिकारी डा. चितरंजन ने बताया कि सरकार के दिशा निर्देशानुसार कोविड वैक् सीन दी जा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के चलते आमजन को सावधानी बरतनी अत्यंत जरूरी है।
उन्होंने बताया कि कोसली मे स्थापित केंद्र शनिवार को 45 साल से ऊपर के 83 नागरिकों को पहली डोज और 7 व्यक्तियों को दूसरी डोज दी गई। उन्होंने बताया कि टीका की पहली डोज लेने के बाद दूसरी डोज लेना बेहद जरूरी है। व्यक्ति को पहला टीका लगने के बाद दूसरी डोज कब लगेगी,इसकी जानकारी फोन पर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों को पहली डोज लग गई है और दूसरी डोज किसी कारणवश भूल गए हैं,ऐसी गलती नहीं करनी होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि पहली और दूसरी डोज के बीच करीब एक महीने का अंतराल रखा जाएगा। इतना ही नहीं दूसरी डोज लगने के बाद ही शरीर में कोरोना के खिलाफ शक्ति विकसित हो पाएगी । एसएमओ ने कहा कि कोरोना के कहर को बढऩे से रोकने के लिए हमें मास्क और दो गज की दूरी की पालना करनी बेहद जरूरी है,साथ ही टीकाकरण से कोरोना की दूसरी लहर को रोकना है।