कोरोना से लड़ने में सबसे ताकतवर है आयुर्वेद, संगठनों ने की मीटिंग

भारत स्वाभिमान ट्रस्ट एवं पतंजलि योग समिति, महिला पतंजलि योग समिति के तत्वाधान में विशेष आनलाइन बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भारत स्वाभिमान ट्रस्ट राज्य प्रभारी आदरणीय भाई ईश आर्य  हिसार से मुख्य अतिथि के रुप में शामिल रहे।  बैठक का संचालन महिला पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी बहन कांता के द्वारा किया गया। बैठक में सभी तहसीलों से पदाधिकारियों ने भाग लिया। भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला प्रभारी युद्धवीर ने सभी का स्वागत करते हुए सभी के स्वास्थ्य कामना की प्रार्थना की। भारत स्वाभिमान ट्रस्ट राज्य प्रभारी आदरणीय भाई ईश आर्य ने सभी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि कोरोना की विकट परिस्थिति में हम सब मिलकर योग व आयुर्वेद का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर के लोगों की सेवा का कार्य कर सकते हैं। सभी लोगों को योग और आयुर्वेद के घरेलू नुस्खों के बारे में बताकर उनकी इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत करने के लिए कार्य करें। यदि संभव हो सके तो कोरोना पीड़ित लोगों को फोन के माध्यम से उत्साहवर्धन करने का कार्य करें। जिला प्रभारी बहन कांता यादव ने कहा कि पतंजलि परिवार रेवाड़ी की ओर से नित्य ऑनलाइन निशुल्क योग कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है इसके माध्यम से लोगों को योग के प्रति जागृत किया जा रहा है। महिला तहसील प्रभारी सरोज यादव ने गांव मुंडलिया में विशेष यज्ञ का आयोजन करवाया इसमें समस्त ग्राम वासियों ने मिलकर प्रातः 10:00 बजे यज्ञ किया ताकि वातावरण शुद्ध किया जा सकें। भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला प्रभारी युद्धवीर ने कहा कि सभी को अमृता अर्थात घिलोय, तुलसी, हल्दी का उपयोग करना चाहिए तथा फेफड़ों को मजबूत करने वाले प्राणायामों का अभ्यास अवश्य करना चाहिए। सभी ने संकल्प लिया कि जहाँ हमारी सेवा की आवश्यकता वहाँ   राष्ट्र सेवा में हमेशा आगे रहेंगे। बैठक में तहसील प्रभारी रामनिवास बेनीवाल, दयानन्द आर्य कोसली, मुकेश यादव धारूहेड़ा, ओमप्रकाश गाँधी व जसबीर आर्य बावल, राजबीर, नरेश, कुलदीप ड़हिना, गीता, कविता, पिंकी, सरोज, सुशीला, शर्मिला, सुनीता, राजबाला, महेश कुमार, भावना, शालू आदि ने मुख्य रूप से भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *