कोरोनो संक्रमण के चलते सिहोर में आयोजित होने वाला ब्रह्मचारी मेला रद्द

जिला प्रशासन की ओर से गठित कमेटी की ओर से जारी किया गया था नोटिस


कनीना सब डिवीजन के गांव सिहोर में बाबा ब्रह्मचारी की याद में होली पर्व पर आयोजित होने वाले मेले को ग्रामीणों की ओर से रद्द कर दिया गया है। इस बारे में जिला प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण के दृिष्टगत हाल ही मेें बैठक कर कमेटियों का गठन किया गया था। जिसके चलते पुलिस प्रशासन की ओर से ग्राम पंचायत को नोटिस जारी किया था। ग्रामीणों ने आपात बैइक की जिसमें मेले को रद्द करने का फैसला लिया गया।
इस बारे में गांव के पूर्व सरपंच कुलदीप सिंह ने बताया कि 28-29 मार्च को आयोजित होने वाले दो दिवसीय इस मेले में खेलकूद प्रतियोगताओं सहित रात्री जागरण व भंडारे का कार्यक्रम था। रात्री जागरण में हरियाणवी लोक गायक रमेश कलाहवडिय़ा को आमंत्रित किया गया था।
इसके अलावा होली पर्व पर लड़कियों की नैशनल कबड्डी, वालीबॉल शूटिंग,दौड़ 100 मीटर से 1600 मीटर तक, कुश्ति, मटका दौड़ तथा 29 मार्च को लडक़ों की नैशनल कबड्डी, दौड़ 100 मीटर से 5 हजार मीटर तक, बुजुर्गों की दौड़, शॉटपुट, लंबी कूद, ऊंची कूद, रस्साकसी व 7100 रूपये तक की कुश्ति प्रतयोगिता करवायी जानी निर्धारित की गई थी। मेला एवं खेल प्रतियोगताओं को आगामी आदेशोंं तक रद्द कर दिया गया है। इस मौके पर मंदिर कमेटी के प्रधान बलवंत सिंह, सचिव ओपी यादव, पूर्व सरपंच सुक्रमपाल यादव, मुनेश देवी, महेंद्र सिंह, अशोक कुमार, नरेश कुमार, नोबत सिंह, नरेंद्र यादव, बाबूलाल, मा.महेंद्र सिंह, भूदेव, नित्यानंद नम्बरदार, संजय कुमार, हरपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह हाजिर थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *