हिसार में कोरोना मरीजों के लिए बने 500 बेड अस्पताल का उद्घाटन का विरोध करने वाले किसानों की तरफ से किए प्रदर्शन पर भाजपा नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है। हरको बैंक के चेयरमैन अरविदं यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल हिसार में कोरोना मरीजों के लिए बने 500 बेड के अस्पताल का उदघाटन करने के लिए पहुंचे थे। यह ऐसा कार्य था जो सीधे मौजूदा हालात से लड़ने की ताकत दे रहा था। वहां साजिश के तहत इस अस्पताल का विरोध कराया गया। ऐसा करने वाले किसी सूरत में किसान नहीं हो सकते। वे समाज विरोधी है। इंसानियत और मानवता के दुश्मन है। यह किसानों की मानसिकता नहीं हो सकती यह सिर्फ विपक्षियों की मानसिकता है। उन्होंने कहा कि इस तरह का विरोध प्रदर्शन करने के लिए जिस प्रकार से नेताओं ने अपनी राजनीति चमकाने के लिए लोगों की जान खतरे में डाली है। उनका पर्दाफाश होना चाहिए। सभी जानते हैं कि कोविड का संक्रमण किस कदर विकराल रूप ले चुका है। सरकार और सिस्टम जन सहयोग से उसे दिन रात कंट्रोल करने में लगा हुआ है। ऐसे में जब मरीजों के लिए अस्पताल बन रहा था उसे रोकने के लिए कोविड की गाइड लाइन को तोड़ना सरासर समाज एवं राष्ट्र को कमजोर करने की साजिश का हिस्सा है। प्रदेश की जनता उन्हें किसी सूरत में सहन नहीं करेगी।