कोविड-19 महामारी को लेकर आज खोल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पवन कुमार के नेतृत्व में कुंड कस्बा के बाजार में फ्लैग मार्च किया।कुंड चौकी प्रभारी राजेश शर्मा, उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार, योगेंद्र कुमार, महिला सिपाही निशा, सुमन देवी, नरेश कुमार व नीरज आदि ने कुंड क्षेत्र के व्यापारियों से आग्रह किया कि वे सरकार व जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों की पूरी तरह से पालना करें व समयानुसार ही अपने प्रतिष्ठान खोले। खोल थाना प्रभारी पवन कुमार ने कहा कि लॉकडाउन की व्यवस्था बनाए रखना हम सभी का फर्ज है तता इस महामारी से बचाव के लिए अपने घरों में ही सुरक्षित रहे। उन्होंने कहा कि इस महामारी ने विकराल रूप धारण किया हुआ है और सतर्कता ही बचाव है। सभी लोग मास्क पहने व दो गज की दूरी की पालना करें। इतना ही नहीं कोरोना के लक्ष्मण दिखते ही चिकित्सक से परामर्श लेकर कोरोना की जाच कराएं।