कोविड वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित, नंबर आने पर अवश्य लगवाये: एडीसी

 अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डा कि अध्यक्षता में आज जिला सचिवालय सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक  8  फरवरी को  जिला में कोरोना वैक्सीन डे मनाये जाने बारे आयोजित हुई अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डा ने अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कि कोविड वैक्सीन पूरी तरह से सेफ है , उन्होंने सभी विभागाध्यक्षो से आव्हान करतें हुए कहा कि सभी विभागाध्यक्ष स्वयं भी वैक्सीन लगवाएं तथा अपने विभाग के कर्मचारियों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें  एडीसी ने कहा कि हमें इस बात गर्व महसूस करना चाहिए कि सरकार हमें फ्री में वैक्सीन लगवा रहीं हैं ,जबकि दूसरें देशों के लोग इस वैक्सीन का इन्तजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 

 हमें किसी प्रकार से नहीं घबराना हैं ।उन्होंने जिले के अधिकारियों, कर्मचारियों के साथसाथ आमजन से अनुरोध किया है कि जब भी उनका नंबर आए तो वे अवश्य ही कोविड वैक्सीन लगवाये। उप सिविल सर्जन डा. अशोक कुमार  ने बैठक में बताया कि 8 फरवरी को जिले में 12 सौ लोगों को टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके लिए 2495 लोगों को एस एम एस भेजे जा चुके हैं उन्होंने बताया कि यह टीकाकरण आईटीबीपी जाटूसाना, पुलिस लाईन, नागरिक अस्पताल रेवाड़ी ,रेलवे अस्पताल, सैक्टर-4 डिस्पसरी सभी सीएचसी पीएचसी  में किया जाएगा। उन्होंने  ने बताया कि टीकाकरण अभियान के तहत पुलिस, अर्धसैनिक बल, पंचायती राजराजस्व नगर परिषद ,नगर पालिका के सफाई कर्मियों को शामिल किया जाएगा। इसके साथ ही  प्रथम चरण में जो टीकाकरण कराने से वंचित रह गए थे उनका भी टीकाकरण किया जाएगा।इस बैठक में एसडीएम कोसली कुशल कटारिया, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी एच पी बंसल, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ अजीत सिंह, महिला एवं बाल विकास अधिकारी संगीता यादव, डा.विजय सिंह ,डा.दीपक वर्मा , डा.मनोज,डा. बंसत ,तहसीलदार रेवाड़ी  प्रदीप देशवाल,तहसीलदार बावल मनमोहन,तहसीलदार कोसली  जितेन्द्र, नगरपरिषद सचिव अभेय सिंह, नगरपालिका सचिव बावल समेयपाल सहित स्वास्थ्य , राजस्व महिला एवं बाल विकास विभाग के अन्य अधिकारी गण भी उपस्थित रहे। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *