कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कोसली उपमंडल को नया विकास खंड बनाने समेत कोसली एवं रेवाड़ी की विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर से मुलाकात की। यादव ने मांगों से संबंधित ज्ञापन भी मुख्यमंत्री को सौंपा। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिलाया कि उनकी मांगों को क्रमबद्ध तरीके से पूरा कराया जाएगा।मुख्यमंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने बताया कि कोसली 1 नवंबर 1989 से उपमंडल है तथा नया ब्लॉक बनने की सभी शर्तें पूरी करता है। कोसली क्षेत्र के विकास के लिए कोसली उपमंडल को खंड मुख्यालय का दर्जा देना आवश्यक है। इसलिए जनहित में कोसली को नया विकास खंड बनाने की कृपा की जाए। इसके अलावा मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत कस्बा कान्हड़वास व जखाला में आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी खोलने, उपमंडल अभियंता बुडौली (बिजली विभाग) के जर्जर भवन का पुनर्निर्माण करने, कोसली विस क्षेत्र के बड़े गांव निमोठ में राजकीय होम्योपैथिक कॉलेज खोले जाने, खंड डहीना में जन स्वास्थ्य विभाग का सब डिविजन खोलने, सब तहसील डहीना के भवन का निर्माण कराने, बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत उपमंडल कोसली में महिला थाना खोलने, रेवाड़ी शहर में पटोदी रोड़ पर अतिरिक्त वाटर स्टोरेज टैंक बनाने, रेवाड़ी पुलिस लाइन में जींद पुलिस लाइन की तर्ज पर खेल परिसर का निर्माण कराने, पुराना कोर्ट परिसर में जिला पुस्तकालय भवन का निर्माण कराने, रेवाड़ी शहर के सेक्टर-12 में बस अड्डे का निर्माण कराने तथा वेटरनरी पोली क्लीनिक सहारनवास में मेडिकल एवं नॉन मेडिकल स्टॉफ के स्वीकृत रिक्त पदों को भरने की मांग की है।कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल को बताया कि यह सभी मांगे जनहित में है तथा लोगों की आम परेशानियों से जुड़ी हुई है। अंतोदय के सिद्धांत पर चल रही भाजपा सरकार प्रत्येक व्यक्ति के उत्थान को लेकर कृतसंकल्प है। इसलिए इन सभी मांगों को जनहित में शीघ्र अति शीघ्र पूरा कराया जाए। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने कोसली विधायक को आश्वासन दिलाया कि उनकी सभी मांगों को गंभीरता से लेकर उन्हें क्रमबद्ध तरीके से पूरा कराया जाएगा।