एसडीएम होशियार सिंह ने हाटस्पाट गांवों नाहड़,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाहड़,कारोली, बव्वा,जुडी और मुमताजपुर गांवों में बनाए गए आईसोलेशन सेंटरों का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए।उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपमंडल कोसली के हॉटस्पॉट गांवों में कोरोना संक्रमण की चैन को तोडने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांवों में भेजे, उसके बाद अन्य गांवों में स्क्रीनिंग का कार्य करें। उन्होंने कहा कि गांव में कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए विभागीय टीमें त्वरित गति से कार्य करें। उन्होंने कहा कि गांवों में हर घर के व्यक्ति की स्क्रीनिंग का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान घर-घर जाकर स्क्रीनिंग से लेकर सामान्य स्वास्थ्य की जांच भी की जाएगी। एसडीएम होशियार सिंह ने बताया कि पहले उन गांवों पर फोक्स किया गया है जिन गांवों में कोरोना संक्रमण के ज्यादा केस पाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि जांच के दौरान कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिलता है तो आइसोलेशन सैंटर में तुरंत उसका इलाज किया जाएगा।उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों मे कोरोना संक्रमण को देखते हुए सैनेटाइजेशन करवाया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों मे टेस्टिंग, ट्रेसिंग व ट्रीटमेंट पर ध्यान केन्द्रित करते हुए संक्रमण की रोकथाम को लेकर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।