– अधिक दाम वसूलने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई : एसडीएम
कोरोना के मद्देनजर प्रदेश सरकार द्वारा आमजन को राहत प्रदान करते हुए उपमंडल में आवश्यक खाद्य वस्तुओं के दाम निर्धारित किए गए हैं। एसडीएम होशियार सिंह ने बताया कि उपमंडल कोसली में चावल 28 से 30, गेंहू 20 से 21, गेंहू आटा खुला 22 से 23, ग्राम दाल 68 से 70, मूंग साबुत व उडद दाल 95 से 100, तुर तथा अरहर दाल 100 से 105, मसूर साबुत 75 से 80 , चीनी 37 से 38, ग्राउंडनट तेल 170 से 175, सोया तेल 150, सरसों तेल 140 से 145, सनफ्लावर तेल 160 से 165, वनस्पति तेल 120 से 130, पाम तेल 125 से 130, चाय पत्ति खुली 200 से 220, टाटा नमक 19 से 20, देसी गुड़ 33 से 35 रुपए व दूध वीटा फुल क्रीम 56 से 60, आलू 15 से 20 तथा टमाटर व प्याज 10 से 15 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से निर्धारित किए गए हैं। एसडीएम होशियर सिंह ने प्रति क्विंटल की दर से बताया की चावल 2200 से 2800, गेंहू 1900 से 2000, गेंहू आटा 2100 से 2200, ग्राम दाल 6500 से 6800, मूंग साबुत व उडद दाल 9200 से 9800, तुर तथा अरहर दाल 9500 से 10000, मसूर साबुत 7200 से 7800, चीनी 3500 से 3600, ग्राउंडनट तेल (15 लीटर) 2400 से 2500, सोया तेल (15 लीटर) 2100 से 2200, सरसों तेल (15 लीटर) 2000 से 2100, सनफ्लावर तेल (15 लीटर) 2250 से 2350, वनस्पति तेल (15 लीटर) 1750 से 1900, पाम तेल 1800 से 1900 (15 लीटर), चाय पत्ति 19000 से 21000, टाटा नमक 1850-1900, देसी गुड़ 3200-3300 व दूध वीटा फुल क्रीम 5400 से 5800, आलू 1000 से 1300, टमाटर 300 से 600 व प्याज 700 से 1000 रुपए प्रति क्विंटल की रेटलिस्ट निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि बाजार में अगर कोई दुकानदार निर्धारित दाम से अधिक दाम वसूलता है तो ग्राहक उनकी शिकायत उपमंडल प्रशासन से करें जिसके उपरांत संबंधित विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि दुकानदार द्वारा आमजन से खादय वस्तुओं के अधिक रेट लेने के उप निरीक्षक नितिन रोहिल्ला मोबाईल नंबर 9996524699 तथा उप निरीक्षक बिजेंद्र सिंह के मोबाईल नंबर 9017446868 पर शिकायत कर सकते हैं।