वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मंगलवार भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष हुकमचंद यादव ने कोसली स्थित सब्जीमंडी में जा कर जागरूकता अभियान के तहत उपस्थित सब्जी विक्रेता व लोगों में मास्क, गलब्स व सेनेटाइजर वितरित किये । जिला अध्यक्ष ने सभी को को मास्क, गलब्स व सेनेटाइजर बांटे और लोगों को लॉकडाउन का पूर्णत पालन करने के लिए जागरूक किया। साथ ही उन्हें स्वच्छता और सामाजिक दूरी बनाकर काम करने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस हमारे लिए चुनौती बन गई है। इसके खिलाफ हम सभी को संगठित होकर जंग करना है।