क्षतिग्रस्त बाबा साहेब की प्रतिमा को लेकर डीसी से मिले जेजेपी पदाधिकारी, तुरंत लिया एक्शन

शहर के सर्कुलर रोड पर हरियाणा रोडवेज कार्यशाला के नजदीक स्थापित संविधान निर्माता भारतरत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त किए जाने के संबंध में जेजेपी के जिला प्रधान श्यामसुंदर सभरवाल, रमेश कुमार जोतरीवाल आर.के. बलवारिया ने जिला उपायुक्त यशेंद्र सिंह से मुलाकात कर उनको क्षतिग्रस्त प्रतिमा टूटे हुए ग्रिल के फोटोग्राफ दिखाएं।  कहा की असामाजिक तत्वों द्वारा किए गए इस घृणित कृत्य से समाज में रोष व्याप्त है, तुरंत प्रभाव से क्षतिग्रस्त प्रतिमा की जगह अच्छी गुणवत्ता की नई प्रतिमा स्थापित करने टूटी हुई ग्रिल की मरम्मत करवाने के लिए भी कहा। उपायुक्त ने संज्ञान लेते हुए नगर परिषद अभियंता अजय सिक्का को दूरभाष पर आदेश जारी करते हुए अविलंब नई प्रतिमा बनवाने हेतु आदेश जारी किए। रेवाड़ी के अंबेडकर चौक पर प्रतिदिन जाम की स्थिति बनी रहती है इस जाम से निजात पाने के लिए भी सभरवाल ने चौक का मौका मुआवना करवा  इस प्रतिमा को वर्तमान जगह से थोड़ा इधरउधर उसी चौक पर स्थापित किए जाने की मांग की जिससे वाहनों के आवागमन में असुविधा ना हो प्रतिमा भी सुरक्षित रहें। इस सुझाव पर भी संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने उपमंडल अधिकारी रेवाड़ी रविंद्र यादव को निर्देश देते हुए नगर परिषद अभियंता अजय सिक्का, कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग भवन एवं मार्ग शाखा ट्रैफिक निरीक्षक की एक कमेटी गठित करने का आदेश दिया जो प्रतिमा स्थापना से पहले मौका मुआयना कर सभरवाल से इस विषय में राय लेकर उचित निर्णय लेने के आदेश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *