जिला मुख्यालय की स्थापना को लेकर महेंद्रगढ के वकीलों का धरना सोमवार सातवें दिन भी जारी रहा। कोर्ट परिसर में चल रहे इस आन्दोलन को उस समय बल मिला जब दक्षिण हरियाणा विकास लोक मंच के प्रतिनिधि मंडल ने धरना स्थल पर पहुंच कर समर्थन दिया। इस मौके पर लोक मंच के अध्यक्ष जगजीत सिंह व महासचिव राजपाल यादव एडवोकेट ने अपना समर्थन पत्र भी संघर्ष कमेटी को सौंपा। बार एसोसिएशन के प्रधान अजीत यादव एडवोकेट ने बताया कि क्षेत्र कि जनता जिला मुख्यालय कि मांग को लेकर बहुत उत्साहित हैं तथा धरने को लगातार समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हम एक विशेष रणनीति के अनुसार आंदोलन को आगे बढ़ा रहे हैं और संघर्ष को पूरा हक मिलने तक आंदोलन जारी रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के साथ भेद भाव सहन नहीं किया जाएगा और जनता के हकों के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार हैं। जिला मुख्यालय हमारा हक है और अपना हक लेकर रहेंगे।